गांव रावल में संचालित योजना का हो भौतिक सत्यापन, रावल गांव में कुंड के स्थान पर बनवाया जाए 100 बैड का अस्पताल: अनूप

 

 

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री से की मार्मिक अपील

 

मथुरा। भारतीय खाद्य निगम की उ0 प्र0 राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अनूप सारस्वत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, उन्होंने कहा है कि लाखों करोड़ों रूपये की योजना का लाभ क्या भविष्य में मथुरावासियों को मिलेगा। गांव रावल में 27 करोड़ की योजना की जगह रावल गांव में 100 बैड का अस्पताल बनाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अनूप सारस्वत ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राधारानी के जन्मस्थान रावल गांव में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा बनाए जा रहे 27 करोड़ रूपए की लागत से कुंड की भौतिक जांच एवं उस स्थान पर 100 बेड का मल्टीसिटी हॉस्पीटल राधारानी के नाम से स्थापित किया जाने की एडवाइज दी है।

उन्होंने कहा है कि गरीब मजदूर किसान परिवारों और असहाय लोगों की करूण पुकार सुंनकर आप निश्चित रूप से ब्रजवासियों को 100 बैड का अस्पताल स्वीकृत करते हुए अपनी सहमति प्रदान करेंगे। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा रावल गांव में 27 करोड़ की लागत से कुंड स्थापित किया जा रहा है, उसमें बंदरवांट एवं घपले का होना स्वाभाविक है, जिसकी आप भौतिक सत्यापन कराएंगे तो सच्चाई अवश्य ही उजागर होगी। इस तरह की योजनाओं पर वर्षों से करोडों रूपये खर्च किये जाते रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार के चलते ब्रजवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका है ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]