
समता फाउंडेशन के द्वारा लगातार 200 वे दिन धरना जारी
मथुरा( प्रवीण मिश्रा)अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा केंद्र व राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन 200 वे दिन
धरना स्थल कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर राज्य सरकार की गलत नीतियों तानाशाही रवैया एवं लापरवाही से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्दोष काल के गाल में समाए शिक्षा मित्र शिक्षक कर्मचारी पुलिसकर्मी पत्रकार मतदाता एवं नागरिकों कोरोना महामारी मैं सेवा के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का इस्तेमाल कर 2 गज दूरी का पालन करते हुए प्रदर्शन किया ।इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद विद्यार्थी जी एवं ठाकुर हर स्वरूप सिंह जी ने संयुक्त रूप से उपरोक्त नागरिकों की मृत्यु को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की लापरवाही बताते हुए निंदा की बड़े आश्चर्य की बात है की सरकार हजारों की संख्या में गई जान को अपनी जिम्मेदारी नहीं मानती ऐसी अमानवीय सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं ।
अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने राज्य सरकार से कहा कि अगर थोड़ी सी भी मानवीय संवेदनाएं सरकार में जिंदा है तो हजारों की संख्या में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों को सम्मान आर्थिक सहायता प्रदान करें वरना आहत परिवार कभी माफ नहीं करेंगे ।
200 वे दिन प्रदर्शन के दौरान चित्रसेन मौर्य उपाध्यक्ष, आकाश कुमार, हर स्वरूप सिंह, प्रमोद विद्यार्थी , सौदान सिंह , शिवा पीपल , भोला , राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे ।