डंडे वाले मजिस्ट्रेट एवं शहर कोतवाल के खिलाफ व्यापारी हुए लामबंद

 

 

मथुरा (श्याम शर्मा )। लाक डाउन उलंघन के नाम पर व्यापरिक संगठन ने डिप्टी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए है। विभिन्न व्यापारिक समस्याओं को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव से मुलाकात कर विस्तृत रूप से व्यापारिक समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए लॉकडाउन गाइड लाइन का पालन कराने के नाम पर एसडीएम राजीव उपाध्याय द्वारा व्यापारियों से की जा रही है वसूली व शहर कोतवाल द्वारा समय पूर्व ही व्यापारियों को हडकाकर कर दुकानें बंद कराने आदि विषयों पर ध्यान आकर्षित किया जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान उपस्थित नगर उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, गुरमुखदास द्वारा मांग की गई कि साड़ी, कपड़ा, रेडीमेड, गारमेंट्स, जूता-चप्पल, स्टेशनरी, बिल्डिंग मैटेरियल, सैनिटरी वेयर, प्लास्टिक पैकेजिंग आदि व्यापार को भी प्रतिदिन 3 से 4 घंटे खोलने की जनहित में अनुमति दी जाए।
नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल द्वारा बताया गया कि विगत 1 वर्ष से संक्रमण के कारण लॉकडाउन में माल की एक्सपायरी होने के साथ-साथ व्यापारी परिवारो में भी बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे मझोले व्यापारी कर्ज से ग्रसित है। वरिष्ठ नगर मंत्री शशि भानु गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक इकाईयों को खोलने की अनुमति प्रदान की है औद्योगिक इकाईयों से कोई भी उत्पाद बिना पैकेजिंग किए हुए इकाई से बाहर नहीं आ सकता इस हेतु स्थानीय प्रशासन को पैकेजिंग से जुड़े व्यवसाय को खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए जो कि पड़ोसी जनपद आगरा में भी प्रदान की गई है जिससे की कालाबाजारी को बढ़ावा ना मिल सके।
संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग व युवा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा कोविड.19 का पालन कराने के नाम पर एसडीएम राजीव उपाध्याय द्वारा की जा रही अवैध वसूली व शहर कोतवाल व पुलिस कर्मियों द्वारा समय पूर्व ही गाइडलाइन अनुसार खुली दुकानों को हडकाकर कर बंद कराने पर रोष प्रकट करते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर युवा सह महामंत्री राजीव मित्तल प्लास्टिक पैकेजिंग विक्रेता संघ के महामंत्री प्रमोद खंडेलवाल सराफा व्यवसाई राजेंद्र अग्रवाल, कादिर अहमद, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]