वृद्धा ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भूमाफियाओं और नगरकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

मथुरा। थाना गोविन्द नगर क्षेत्र स्थित शीतला घाटी की रहने वाली एक महिला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अपनी जमीन को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगई है।
जानकारी के अनुसार कांती शर्मा पत्नी स्व. जगदीश शरण शर्मा निवासी शीतलाघाटी चौक बाजार ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी एककिता सम्पत्ति खाता संख्या 0331-खसरा संख्या 627 क रकवा 0.263 हैक्टे. 0/65 डेसीमल जयसिंहपुरा बांगर पर है। शिकायती पत्र में प्रार्थियों ने बताया कि वह वर्ष 1989 में प्राप्त पंजीकृत पट्टा 99 वर्ष के आधार पर काबिज एवं स्वामी एवं काबिज तथा दाखिल है। उक्त सम्पत्ति प्रार्थियां ने ट्रस्टीयान ठाकुर किशोरी रमनजी महाराज विराजमान मंदिर लाल दरवाजा मथुरा से 99 वर्ष के लिए पट्टे पर प्राप्त की है। शिकायती पत्र के अनुसार इस संबंध में पीड़ित का न्यायालय मुंसिफ मथुरा में में वाद संख्या 71 सन्1990 कांती शर्मा बनाम गनेशी आदि में भी स्थायी निषेधाज्ञा विरूद्ध कमल सिंह आदि के प्राप्त है।
शिकायती पत्र के अनुसार स्थायी निषेधाज्ञा की जानकारी होने के बावजूद प्रार्थिया की भूमि पर कब्जा करने के लिए अपराधिक षडयंत्र करके नगर निगम के कर्मचारीगण तथा कन्हैया सैनी पुत्र कमल सैनी कमल सैनी पुत्र रामदयाल निवासीगण किशोरी नगर बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर ने रालोद के एक वरिष्ठ नेता के साथ मिलकर प्रार्थियां की सम्पत्ति के फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप लगाया है  और इन्हीं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्रार्थियां की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किए जाने की शिकायत की है।
इसके साथ ही षडयंत्र में नगर निगम के कर्मचारियों से मिलकर प्रार्थियां की सम्पत्ति पर पार्क बनवाने का झूठा एवं अवैध प्रस्ताव बनाकर पार्क के नाम से अवैध कब्जा करने के प्रयास का भी आरेप लगाया है। प्रार्थियां ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में उक्त भूमाफियाओं और षडयंत्र में शामिल नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है तथा फर्जी तरीके से पीड़ित महिला की सम्पत्ति को पार्क के नाम पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]