
नवीन एंबुलेंस का किया गया शुभारंभ
मथुरा। आज चकपणि औषधालय कोतवाली रोङ पर बैकअप फाउंडेशन संस्था के सहयोग से चतुवैद समाज एव अन्य ज़रूरत समाज के लोगो एव मरीजो के उपचार के लिये निशुल्क नवीन ऐम्बुलैन्स का शुभारंभ किया गया एम्बुलेंस का संचालन डॉ बी आर राजु चतुवैदी के हास्पीटल से संचालित होगा यह सस्था निरन्तर जरुरतमंद लोगो के सहयोग मे कार्य कर रही है सस्था के सहयोग से हर रोज जरुरतमंद लोगो को राशन सामगी भी उपलब्ध करायी जा रही इस मौके पर प्रमुख रुप से ङा राजू चतुवैदी पार्षद, रामदासचतुवैदी, समाजसेवी भाजपा नेता मनीषचतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, आदित्य चतुवैदी, cA अमित चतुवैदी, धर्मु आशीष चतुवैदी, प्रह्लादचतुर्वेदी, लालजीभाई शास्त्री, विशाल चतुवैदी, सूर्यकांतचतुवैदी, अमितपाठक, राजीवचतुवैदी ,आशीषपाठक, दीपक शास्त्री ,पकज शास्त्री, अनमोल शास्त्री, के के चतुवैदी आदि बङी सख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे ।