
प्रमुख मन्दिर एवं उनके मार्गों को स्वच्छ रखा जाये : श्रीकांत शर्मा
ब्रज के आश्रम हमारी विरासत हैं
मथुरा। मथुरा-वृंदावन विधानसभा के विधायक सदर श्रीकान्त शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि प्रमुख मन्दिर एवं उनकी ओर जाने वाले मार्गों को साफ सुथरा और स्वच्छ रखा जाये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यातायात व्यवस्था बनाई जाये कि किसी भी स्थिति में वहां जाम न लगे, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
श्री शर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल पहुॅचाने का कार्य निरंतर किया जाये। उन्होंने कहा कि मथुरा को गंगाजल की सप्लाई किया गया है और इसका विस्तार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यमुना के शुद्धीकरण के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त अनुनय झा से कहा कि मथुरा की सफाई इस प्रकार की जाये कि यहां पर आने वाले तीर्थयात्री अच्छी अनुभूति प्राप्त करके जायें और अपने प्रदेशों में जाकर मथुरा की सराहना करें।
विधायक द्वारा कहा गया कि हेरिटेज भवनों का रख रखाव किया जाये, साथ ही ब्रज के समस्त आश्रत हमारी विरासत हैं, उन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाये, यदि कोई माफिया इस प्रकार का प्रयास करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
श्री शर्मा ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर से जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार भी परेशानी न हो, इसके लिए वह विशेष ध्यान रखें।