जयंत चौधरी बने RLD के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, दोहरी जिम्मेदारी के साथ बड़ी चुनौती भी होगी

 

 

नई दिल्ली (प्रवीण मिश्रा)राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। दिल्ली में आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में जयंत चौधरी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।आज सुबह करीब 11 बजे रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में फैसला हुआ। इस दौरान आरएलडी की कार्यकारिणी के 34 सदस्यों ने नये अध्यक्ष का चयन किया। इस समय पार्टी में अध्यक्ष जयंत चौधरी के अलावा आठ राष्ट्रीय महासचिव, 14 सचिव, तीन प्रवक्ता और 11 कार्यकारिणी सदस्यों समेत 37 पदाधिकारी हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हुआ था। उन्होंने गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जयंत चौधरी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जाना पहले से तय था, क्योंकि वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और जब अजीत सिंह अस्वस्थ चल रहे थे, तब जयंत ही पार्टी की गतिविधियां चला रहे थे और जरूरी फैसले किया करते थे। यही नहीं, पार्टी के सीनियर नेताओं का मानना था कि जयंत अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।आरएलडी बिना किसी सांसद-विधायक की पार्टी है और उसे मजबूती से खड़ा करना जयंत के लिए बड़ी चुनौती है। जबकि दादा और पिता की तरह किसानों की राजनीति समझने वाले जयंत चौधरी को किसान आंदोलन की लड़ाई जारी रखनी होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]