
बरसाना पुलिस ने गो तस्करों का गैंग पकड़ा, कंटेनर में भरे 20 गोवंश, तमंचा, कारतूस बरामद
मथुरा(प्रवीण मिश्रा)बरसाना पुलिस ने गो तस्करों का एक गैंग पकड़ा है इस गैंग के पास से कंटेनर में भरे 20 गोवंश, तमंचा, कारतूस, नशीला पाउडर बरामद किया है बरसाना पुलिस के द्वारा बताया गया पकड़े गए तीन गो तस्कर हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं
बरसाना के थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह के मुताबिक एक अन्तर्राज्यीय गो तस्करों का गैंग कंटेनर में गौवंश को भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के कामां बॉर्डर पर पहुंची पुलिस से गोतस्करों का सामना हो गया। पुलिस न मुठभेड़ के बाद गोवंश से भरा कंटेनर सहित तीन गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया
इन तस्करों में हरियाणा पलवल निवासी जाविद पुत्र खुर्शीद, राजस्थान के अजमेर निवासी खीमा पुत्र गोपी एवं छोटू पुत्र बुद्धू शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने बीस गोवंश, फर्जी नंबर का एक कंटेनर, एक तमंचा, कारतूस एवं 470 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए सभी गो तस्करों के विरुद्ध पशु कुरुर्ता निवारण अधिनियम सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।