
किसान आन्दोलन के 6 माह पूरे होने पर भाकियू ने मनाया काला दिवस, फूंका केन्द्र सरकार का पुतला
किसान आन्दोलन के 6 माह पूरे होने प
मठ।भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर भाकियू के राष्ट्रीय आह्वान पर तहसील अध्यक्ष मांट सोनवीर प्रधान के नेतृत्व में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मांट राया रोड़ पर काले झंडे व काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन कर काले दिवस के रूप में मनाया व केंद्र सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए काले कानून वापिस लो के नारे लगाते हुए तहसीलदार मांट राकेश सोनी व थाना अध्यक्ष मांट भीम सिंह जावला को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला वरिष्ठ सचिव चन्द्रपाल सिकरवार,जिला उपाध्यक्ष हरिपाल चौधरी,मीडिया प्रभारी शिवकुमार तौमर,तहसील उपाध्यक्ष अमित चौकडा,तहसील महासचिव बृजेश राघव डॉ प्रेमवीर युवा तहसील अध्यक्ष प्रियांश शर्मा,सोलू,राहुल चौधरी,सरमन, राजपाल,ऋषि,निशांत,मोहहम सिंह फौजी,हरिश्चंद्र चौधरी,शिवकुमार उर्फ पोता आदि भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बॉक्स
भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओ किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन टिकेत महानगर के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के शहर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी के नेतृत्व में मथुरा महानगर के अमरनाथ रोड चौबिया पाड़ा आदि क्षेत्रों में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे धरने को 6 महीने पूर्ण होने पर भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज केंद्र सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाकर प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया इस मौके पर युवा शहर अध्यक्ष चिराग उद्दीन कुरेशी शहर उपाध्यक्ष तनवीर कुरेशी असलम कुरेशी कैफ कुरेशी आदि मौजूद थे