अयोध्या से आई राम ज्योति का वृंदावन धाम हनुमान टेकरी पर भव्य स्वागत सप्त देवालयों में की गई स्थापित

 

 

मथुरा।भगवान राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या राम मंदिर से श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा लाई गई दिव्य राम ज्योति आज श्रीधाम वृंदावन मेंश्री बांके बिहारी, राधा रमन जी, सहित सप्त देवालयों से होती हुई हनुमान टेकरी पर पहुंची यहां धर्म रक्षा संघ के द्वारा संतों के सानिध्य में ज्योति का भव्य स्वागत किया गया

सभा को संबोधित करते हुए। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सौरव गौड़, राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि भगवान राम के अयोध्या मैं विराजमान होने के बाद यह प्रथम दिपावली है

कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा, एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी ज्ञान सागर महाराज, द्वारा दिव्या ज्योति को मथुरा लाया गया है जिससे संपूर्ण ब्रज के देवालयों मैं इस ज्योति को स्थापित कर दीपावली महापर्व पर मंगलदीप जलाए जाएंगे, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक ज्ञान सागर महाराज, ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भगवान श्री कृष्ण का मंदिर भव्य और दिव्य बनेगा, यह ज्योति संपूर्ण ब्रजमंडल में कृष्ण मंदिर निर्माण के प्रति जनमानस में संकल्प के साथ जागरूकता का संचार करेंगी, इस राम ज्योति को लाने में सबसे अहम भूमिका श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजीत सिंह विसेन ने निभाई.हनुमान टेकरी के दशरथ दास जी अधिकारी,

ने कहा कि विधर्मियों द्वारा भगवान कृष्ण के मंदिर पर जो अवैध कब्जा है उसको हटाने में यह ज्योति क्रांति की चिंगारी साबित होगी, राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा,

जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष, नरेश ठाकुर ने कहा कि

श्री राम जी की आरती ज्योति कल गरुण गोविंद मंदिर, मां भगवती के नरी सेमरी मंदिर, एवं कोसीकला में भगवती मंदिर पर स्थापित की जाएगी कोसीकला स्थित भगवती मंदिर पर सभा का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दास प्रजापति, श्याम दास बाबा,

जयराम शर्मा, गिर्राज वाल्मीकी, जमुना शर्मा, रामचरण दास काका जी, नरसिंह दास जी रामायणी, नारायण दास, मोहन दास, सभा का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]