
पुलिस प्रशासन व् आबकारी अधिकारी ने चलाया चेकिंग अभियान
मथुरा (प्रवीण मिश्रा)जनपद अलीगढ़ में दो दिन पहले जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग शनिवार को हरकत में दिखा। शहर समेत देहात की शराब दुकानों पर चेकिंग की। कई दुकानों पर कमियां पाए जाने पर उन पर जुर्माना भी ठोका गया
साथ हिदायत दी गई कि हरियाणा आदि के ब्रांड बेचे गए तो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
बता दे की
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जनपद पुलिस को सतर्क और सजग करते हुए चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने शहर में देशी शराब की आठ दुकानों को चेक किया
इनमे से
कुछ खामियां पकड़े जाने पर ऐसे दुकानदारों पर करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना किया सीओ सिटी ने बताया कि आगे भी हर हाल में सुबह-शाम शराब की दुकानों को खंगालेगी
उधर, थाना गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने मसानी चौराहे पर मॉडलशॉप पर चेकिंग की