
नगर निगम वार्ड 34 में लगा वेक्सीनेशन कैंप
मथुराा। (प्रवीण मिश्रा) प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नगर निगम मथुरा वृन्दावन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद चौधरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में एवं नरेन्द्र चौधरी,जिलाध्यक्ष बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन मथुरा के सहयोग से वार्ड 34 अंतर्गत पूजा इन्कलेव स्थित बृजवाटिका गेस्ट हाउस जन्मभूमि लिंक रोड पर किया गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के महिला/पुरूषों को कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी। क्षेत्रीय लोगो ने बड़े उत्साह के साथ वैक्सीन लगवायी। कैम्प में प्रमुख रूप से श्रीमती यशोधरा गुप्ता एएनएम, निधि शर्मा आशा कार्यकर्ती, अमित सत्यापन कर्त्ता एवं विजयवीर सिंह, यादराम गोस्वामी, पूर्व सभासद ओमप्रकाश, विजय प्रकाश, राजीव मित्तल, अमित कुमार, मंगतू पटेल, विजेन्द्र सिंह गोला, केहरी काका, राजू गोला, कुलदीप द्विवेदी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।