
गैस सिलेंडर में आग लगने से 2 युवतियां सहित 6 व्यक्ति हुए घायल
मथुरा। थाना जमुनापार के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में आज दोपहर गैस सिलेंडर में आग लगने से 2 युवतियां सहित 6 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर यमुनापार के लक्ष्मी नगर क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय राजपाल अपनी बाइक में पेट्रोल डाल रहा था तभी वहां लगे बिजली बोर्ड में स्पार्किंग हुई तो पेट्रोल में आग लग गई। आग लगने से हाथ कपां तो बोतल में रखा पेट्रोल पास रखें गैस सिलेंडर के ऊपर जा गिरा तो आग वहां भी लग गई और आग अचानक लगी तो रिस रहा सिलेंडर फट गया। धमाके की भीषण आग के बीच राजपाल के अलावा उसकी पुत्रियों की गीता, रिकीं पुत्र भरत, देवेंद्र तथा पड़ोसी युवक पवन बुरी तरह झुलस गया आनन-फानन में झुलसे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस मौके पर पहुंच गये। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गयी। यमुनापार क्षेत्र में आज दिन भर अफवाह उड़ती रही कि मामला गैस सिलेंडर फटने का ना होकर गैस रिफिलिंग तथा अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचने का है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।