
रेमडीसिविर इंजेक्शन को लेकर सीएमओ मथुरा ने अपना वयान किया जारी,
मथुरा(प्रवीण मिश्रा)गौरतलब हो कि विगत दिनों पूर्व इंजेक्शन को लेकर मरीज के तीमारदारों ने सीएमओ पर लगाया था इंजेक्शनओं की कालाबाजारी का आरोप, इसी को लेकर विगत दोनों पूर्व तीमारदारोंं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा किया था जिसके बाद मथुरा की CMO डॉक्टर रचना गुप्ता अपनी सीट छोड़कर चली गई थी जिसके बाद भी लगातार इंजेक्शनओं को लेकर हंगामे की स्थिति cmo कार्यालय पर थमने का नाम नहीं ले रही थी इसी को लेकर आज मथुरा कि सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने एक बयान जारी किया है इस बयान के अनुसार केडी मेडिकल हॉस्पिटल एवं केएम में बढ़ती कोरोना केे मरीजो को मुफ्त में इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा वहीं अन्य कोविड-19 के रजिस्टर्ड हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों को 18सो रुपए में मथुरा के सीएमओ कार्यालय से इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा वही संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए CMO डॉ रचना गुप्ता ने बताया मीडिया को बताया