मुठभेड़ में दो बदमाश में लगी गोली, फौजी से की थी लूट

मथुरा । नौहझील थाना क्षेत्र में नौहझील पुलिस व एसओजी टीम की बीती रात्रि लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार को सीएचसी नौहझील भेजा गया, जहां से उपचार देने के बिना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि 17 नवंबर को थान सिंह पुत्र कुंदनलाल शर्मा निवासी हसनपुर थाना नौहझील अपने पोता विपिन कुमार के साथ कस्बा नौहझील के बाजना रोड़ स्थित स्टेट बैंक से पैसे निकालने आये थे। बैंक से पचास हजार रुपए लेकर करीब दो बजे जैसे ही वह हसनपुर रोड़ स्थित बुलाकपुर अंडर पास के नीचे पहुंचे तभी पीछे से आ रहे पल्सर सवार दो लुटेरों ने हाथ से रुपयों व कागजात वाला छीनकर पालखेड़ा की तरफमौके से फरार हो गए। सूचना इलाका पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने लूट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। बीती रात्रि पुलिस को तीनों लुटेरों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली, सूचना के आधार पर इलाका पुलिस व एसओजी टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई। जहां लुटेरों को बुलाकपुर अंडरपास से पालखेड़ा की तरफजाने वाले सर्विस रोड़ पास घेर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरों सूरज पुत्र कृपाल सिंह व गौरव पुत्र रतन सिंह निवासी सुहागपुर थाना नौहझील घायल हो गए वहीं एक और शातिर लुटेरे अनमोल उर्फ अमोल पुत्र उदय सिंह निवासी सुहागपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल पर एसपी देहात त्रिगुन ब्रिसेन व सीओ मांट रविकांत पाराशर भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूरज व गौरव पर पहले भी थाना नौहझील में 1-1 मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 तमंचा, 48000 हजार रुपए नगद, पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर, आधार कार्ड, पैनकार्ड, चेकबुक, पासबुक, हेल्थ कार्ड बरामद किये।
बॉक्स
लुटेरों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे बने मददगार
लूट की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस की दो टीमें गठित कीं । बाजना रोड़ स्थित स्टेट बैंक से लेकर मथुरा रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया वहीं लगाकर पुलिस की टीमें गश्त दे रही थीं।
कैमरों में अनमोल का साक्ष्य मिला ।जो कि स्टेट बैंक के अंदर फटे पुराने नोट बदलने के बहाने गया था और दोनों साथी गौरव व सूरज पल्सर मोटरसाइकिल पर बैंक के बाहर खड़े थे। थान सिंह द्वारा पैसे निकालने के बाद अनमोल ने अपने दोनों साथियों को सूचना दे दी जो कि बैंक से ही थान सिंह के पीछे लग गये और मौका देख हसनपुर रोड़ स्थित बुलाकपुर अंडरपास के पास लूट की घटना को देकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने लुटेरों को पहचान लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]