
गांव में कोरोना की चेन तोड़नी ही होगी :प्रदीप
गोवर्धन : भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज गोवर्धन विधानसभा की अड़ींग पंचायत घर में एव कोली मोहल्ला में जरूरतमंदों को दवाई की किट बांटी गईं
साथ ही अडीग गांव की जनता से अपील की अधिक से अधिक संख्या में सरकार द्वारा लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में भाग लेकर अपनी वैक्सीन अवश्य लगवाएं, साथी जन समुदाय को जागरूक करते हुए कोरोना लक्षण आने पर तत्काल कोरोना टेस्टिंग कराने का भी अनुरोध गांव वासियों से घर-घर जाकर किया, पंचायत घर में हुए गांव वासियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि कोरोना बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि लड़ने की जरूरत है हमें आगे आकर इसका मुकाबला करना है, इलाज टेस्टिंग और वैक्सीन है
प्रत्येक गांव वासियों को जरा से भी लक्षण आने पर तत्काल राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे टेस्टिंग अभियान में तत्काल अपनी टेस्टिंग कराई जानी चाहिए ,साथ ही सरकार द्वारा लगाए जा रही वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अपने ओर अपने परिवार को तुरंत वैक्सीन लगवानी चाहिए तभी हम इस कोरोना की चैन को तोड़ सकेंगे
जब हमारा गांव स्वस्थ होगा तभी देश स्वस्थ होगा
जब हमारा गांव समद्ध होगा तभी देश समृद्ध होगा, इसलिए हमें अपने गांव को बचाना है इस गांव से बीमारी को भगाना है तभी हम संपूर्ण देश की सेवा कर सकेंगे ,
इस अवसर पर अधिक गांव के भारतीय जनता पार्टी महानगर मंत्री रामपाल भाँतु, , श्याम सिंघल, राजेन्द्र सिंघल महामंत्री राधाकुंड मण्डल, कपिलसेठ, नेम सिंह बघेल , खन्ना सैनी , राजेश बंसल ,डोरीलाल सैनी,तेजपाल शर्मा, विजयराज , सचिव ग्राम पंचायत, कुंज बिहारी ,आशा श्यामवती , कमलेश, गीता , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
एवं गांव की आशा बहने , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी आदि ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की