सफाई मजदूर संगठनों को अपना बाजिब हक़ पाने के लिए होना होगा एक जुट: महेश काजू

 

 

आने वाले लोक सभा चुनाव में वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी का करेगा विरोध: राहुल

 

 

मथुरा। महानगर के मसानी रोड स्थित होटल शीतल रीजेन्सी में उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश के महामंत्री महेश काजू ने कहा कि किताबें शान्त रहती हैं लेकिन पढ़ने वाला हमेशा बोलता है। आज जरूरत है प्रदेश के सभी संगठनों को एक होने की। तभी सरकार से लड़ाई सम्भव हो पायेगी । सफाई कर्मचारियों के डेढ़ लाख पद पूरे प्रदेश में रिक्त चल रहे हैं यदि प्रदेश सरकार उन्हें पूरा नहीं करेगी तो सभी संगठनों को प्रदेश व्यापी हड़ताल के लिये तत्पर रहना होगा। आउट सोर्सिंग की भर्तियों को स्वीकार नहीं किया जायेगा समान काम समान दाम के अनुरूप प्रक्रिया को लागू किया जायेगा ।

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर बाबू चंचल ने प्रदेश के सभी संगठनों को एक मंच पर आने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विक्की वाल्मीकि ने अपने उदबोधन में कहा कि संगठन में नौजवानों को वरीयता दी जानी चाहिये, समाज का उत्थान तभी संभव है जब नौजवानों को आगे लाया जा सकेगा। प्रदेश के कोषाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार वाल्मीकि विरोधी सरकार है आने वाले लोक सभा चुनाव में वाल्मीकि समाज भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगा । प्रदेश के प्रमुख महासचिव अशोक वाल्मीकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और देश की मोदी सरकार ने बड़ी चालाकी से संविधान को समाप्त करने की मंशा बना ली है। पूरे देश में और प्रदेशों में भी राजकीय पद सृजन नजर नहीं आते हैं । हर जगह प्राइवेट कम्पनियों को धन कमाने का मौका दिया जा रहा है ।

प्रदेश के सचिव सिद्धान्त भाटिया ने बाबा साहब के तीन मूल मंत्रों का उल्लेख किया जो सभी जानते हैं – शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो लेकिन ये तीनों मूलमंत्र आज भी प्रासांगिक हैं समाज ने इनमें चौथा मंत्र नहीं जोड़ा है। बाबा साहब ने जो हमें दिया अब हमें उसे आगे लेकर जाने की जरूरत है । अध्यक्षीय भाषण में सुरेश चन्द्र चौहान ने कहा कि अब सभी समाज को एक होने की आवश्यकता है तथा अपने अपने गिले शिकवे भुलाकर एक मंच पर आना होगा ।कार्यक्रम के संयोजन विक्की वाल्मीकि ने प्रदेश भर से पधारे सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत किया । संचालन प्रदेश महामंत्री महेश काजू ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]