
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण
मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है, व्यक्तियों को वोट करने के लिए करें प्रेरित : जिलाधिकारी
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत क्रिटिकल बूथ बाजना का औचक निरीक्षण किया तथा विकास खण्ड नौहझील के प्राथमिक विद्यालय बगई का भी निरीक्षण किया।
श्री चहल ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मांट को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी दिशा निर्देशों का अक्षरस पालन किया जाये। चुनाव में कोई भी लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्भिक होकर मतदान करें और मतदान बिना भय व लालच के करें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है। आप सभी अपने नजदीकी व्यक्तियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि शस्त्र लाईसेंस जमा कराना सुनिश्चित करें।