निगम के सभी क्षेत्रों में होगा चहुंमुखी विकासः विनोद

 

महापौर ने किया वार्ड 36 में सड़कों का उद्घाटन, भाजपाई-स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

 

मथुरा। महापौर ने गुरुवार को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के वार्ड स. 36 में जयसिंहपुरा की माधव कुंज गली की सड़क का विधि विधान से पूजन कर नारियल पोड़कर उद्‌घाटन किया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल व महापौर प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल का पार्षद और कैबिनेट सदस्य राकेश भाटिया के नेतृत्व में भाजपाइयों और स्थानीय वाशिंदों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत महापौर ने कहा कि

 

विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहेगा। सभी क्षेत्रों में भरपूर जलापूर्ति के साथ ही अंधकार

खत्म करने के लिए स्ट्रीट लाइटें लगेंगी और सड़क बनवाकर चंहुमुखी विकास कराया जाएगा। पांच सालों में नगर निगम मथुरा वृंदावन का चहुंमुखी विकास दिखेगा। इसके अलावा महापौर ने खादर में बनने वाली सड़क का भी उद्धघाटन किया। पार्षद और कैबिनेट सदस्य ने कहा की महापौर के इच्छापूर्ति के चलते वार्ड 36 में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़कों से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनीष वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रवि शर्मा, भाजपा नेता सुधांशु खंडेलवाल भाजपा नेता चंद्रभान शमा, श्रीप्रकाश वर्मा लाला, नंदलाल, मुरारी ठाकुर, पुष्पेंद्र चौधरी, व्रजबिहारी जादौन, श्याम बघेल, अतुल अग्रवाल, महंत गिरि जी महाराज, कृष्ण कुमार गौतम, विक्रांत गौड़, अग्रवाल, सुशील खंडेलवाल, गोपाल त्यागी, पवन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मान सिंह, दीपक कोली, सनी ठाकुर, सरोज खंडेलवाल, पूजा अग्रवाल, माधुरी शर्मा, मनू ठाकुर, शहजाद खान, सुनील सैनी, महेश शर्मा, लूली (सुर्य), भरत अग्रवाल, प्रह्मभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]