
चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया नया साल अलग अंदाज में
धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है : कमलकांत उपमन्यु
सफल आयोजन के लिए विनोद दीक्षित ने सभी चंदा ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को दी बधाई
मथुरा। चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर ने साल के शुरुआत में प्रथम मां भगवती का जगराता करके नववर्ष का पर्व मनाया गया। नवरात्रा का शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व यातायात अधीक्षक राधेश्याम ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना हवन करवाते हुए किया।
उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु ने कहा जगराता से आपसी भाईचारे के साथ समाज में दूषित वातावरण में बदला आता है।
एसपी ट्रैफिक राधेश्याम ने कहा ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम और सद्भावना समाज में फैलती है और आपसी भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजन समाज में समय-समय पर होते रहने चाहिए। जगराता में आशु इवेंट म्यूजिक ग्रुप द्वारा मां के सुंदर सुंदर भजन सुनाए चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। सभी कलाकारों ने अपनी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। सभी मां भगवती के भक्त भक्ति से विभोर होकर नाचने और झूमने लगे।
यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारा समाज बिल्कुल सही दिशा में जा रहा है अगर अभी से बच्चे अपने धर्म के प्रति जागरूक रहेंगे तो समाज निश्चित तौर पर उन्नति करेगा। यह सार्थक प्रयास रहा है और उन्होंने इसके लिए चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों को बधाई और धन्यवाद दिया।