
बलदेव पुलिस ने 700 पेटी बीयर लूट की घटना का किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार
मथुरा। विगत दिवस यमुना एक्सप्रेस-वे से 700 पेटी लदा बीयर का कैंटर लूटने की घटना के बाद बुधवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेन्द्र यादव पुलिस टीम के साथ सादाबाद रोड पर संस्कृति स्कूल के समीप मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक तथा लूटा हुआ 700 पेटी बीयर सहित कैंटर बरामद कर लिया है। इस सफलता के लिए पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने गुरूवार दोपहर ईनाम देने की घोषणा की है।
एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन संख्या 125 पर सोमवार की रात को 10ः00 बजे बलदेव पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर के साथ लूट हो गई है जिसमें 700 पेटी बीयर हुई भरी हुई थी जिसमें बुधवार की सुबह 8ः00 बजे मुकदमा लिखा गया बलदेव पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी जांच पड़ताल में पुलिस को मुखबिर द्वारा पता लगा के जतिन गोला निवासी जलेसर के कुछ साथियों ने कैंटर को लूटा है वही बलदेव पुलिस जब उनकी खोजबीन शुरू की तो उन्होंने जतिन को गिरफ्तार कर लिया जतिन ने श्याम सुंदर और पुष्पेंद्र का नाम प्रकाश में आया उसके बावजूद बलदेव पुलिस ने संस्कृत स्कूल के पास से 3.6 .2021 की रात्रि को 12ः30 पर गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों के कब्जे से एक कैंटर यूपी 16 एफटी 2887 कीमत करीब 1300000 व 700 बीयर पेटी के साथ बरामद की गई। एक 315 बोर तमंचा एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, वह लूटे गए 2400 रुपये नगद बरामद किए गए घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। बलदेव ऐसो नरेंद्र सिंह यादव को एसएसपी गौरव ग्रोवर द्वारा 15000 की नगद राशि प्रदान की गई