
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके परिजनों पर दुष्प्रचारित करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : गौरव किशनपुरिया
सपा अधिवक्ता सभा ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
मथुरा। समाजवादी अधिवक्ता सभा मथुरा के जिलाध्यक्ष गौरव किशनपुरिया एड. कि अध्यक्षता में समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार एसपीआरए के समक्ष महामहीम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में एक बुआ-बबुआ नाम के फेसबुक पेज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके परिवारीजनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने व अभद्र वीडिओज़ बनाकर सोशल मीडिया से दुष्प्रचारित करने बालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने कि माँग की गई है ज्ञापन लेने के बाद एसपीआरए ने आश्वाशन दिया कि आपकी माँग को मानते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान गौरव किशनपुरिया ने कहा कि यदि उक्त फेसबुक पेज तत्काल प्रभाव से बंद करा कर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे ।
ज्ञापन देने वालों में संदीप चौधरी एड.जिलामहासचिव, प्रदुम्न यादव एड.जिलाउपाध्यक्ष, रविन्द्र मोहन शर्मा एड.जिलाउपाध्यक्ष, खलील अहमद एड.मीडिया, अनिल यादव एड.जिलासचिव, विनय यादव एड.जिलासचिव, डेविड प्रजापति एड.जिलासचिव, सत्यभान गोस्वामी एड., राहुल चौधरी एड. उपस्थित रहे।