
नकली शराब का जखीरा बरामद,
मथुरा/बरसाना।(प्रवीण मिश्रा) जनपद मथुरा के थाना बरसाना के अंतर्गत एक दुकान से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की है।
शराब की पेटियां बरामद करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। वहीं तीन शराब माफियाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घर से नकली शराब का भंडाफोड़ होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस भी नकली शराब के जखीरे को देख हैरान रह गई।
मथुरा जिले के बरसाना में यह नकली शराब ऐसे समय में मिली जब पड़ौसी जिला अलीगढ में जहरीली शराब पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और 18 लोगों की आखों की रोशनी चली गई है।
गुरुवार को मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने भारी फोर्स के साथ कस्बे के मेन बाजार स्थित एक घर में छापा मार कार्रवाई की। बाजार में भारी पुलिस बल देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दुकान के अन्दर रखी नकली शराब की लगभग 30 पेटी बरामद की है। मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। इसी दौरान दुकान से शराब की पेटियों को ले जाते तीन शराब तस्करों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं पकड़े गए तस्करों द्वारा बरसाना और आसपास के क्षेत्र में सक्रीय शराब माफिया और शराब बनाने के ठिकानों के भी राज उगले हैं। दुकान में नकली शराब और तस्करों द्वारा उगले राज से पुलिस भी हैरान है। पुलिस टीमें शराब माफियाओं की तलाश संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़्कंप मचा है।
वही क्षेत्र के
थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने बताया कि बाजार स्थित एक दुकान से नकली शराब बरामद की है। शराब की पेटियों के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। इससे प्रतीत होता है कि यहां शराब बनाकर बरसाना और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जा रही थी।
शराब माफियाआें की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही इस नकली शराब में संलिप्त कई शराब माफिया पुलिस की गिऱफ्त में होंगे।