
अलीगढ़ सारसौल चौराहे की बदलेगी सूरत, जाम से मिलेगी मुक्ति
अलीगढ़। ( संवाददाता ए के सिंह ) शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ नगर निगम ने चौराहों को भी संवारना शुरू कर दिया है। शुरुआत सारसौल चौराहे से की है। चौराहे से चारों ओर की सड़कें तीन से छह मीटर चौड़ी की जाएंगी, जिससे जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके। शुक्रवार को निर्माण विभाग की टीम ने निशान लगाए। सड़कों से पोल भी हटाए जाएंगे।
चौड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर
सारसौल चौराहे की गिनती शहर के व्यस्त चौराहों में की जाती है। ट्रैफिक का भार अधिक होने से यहां अक्सर जाम लगता है। सैटेलाइट बस स्टेंड भी पास ही है। यही वजह है कि नगर निगम इसी चौराहे को प्राथमिकता पर लिया है। शुक्रवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर, अतर सिंह, अवर अभियंता अमरीश वर्मा के नेतृत्व में निर्माण विभाग की टीम ने चौराहे के चौड़ीकरण के लिए निशान लगाए। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम और ट्रैफिक मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने के लिए पिछले दिनों एसपी ट्रैफिक के साथ निरीक्षण कर चौराहे के चौड़ीकरण और ग्रिल को छोटा करने का निर्णय लिया गया था, ताकि आम नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था मिल सके। चौड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर तकनीकि टीम की देखरेख में शुरू कर दिया गया है। सारसौल चौराहे की भांति शहर के अन्य चौराहों को भी शीघ्र ही स्मार्ट सिटी के सहयोग से नगर निगम भव्य और आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने का प्रयास करेगा।
छह मीटर तक चौड़ी होंगी सड़क
अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया सारसौल चौराहे से बरौला की ओर जाने वाले मार्ग पर 130 मीटर सड़क को दोनों साइडों पर छह-छह मीटर, खैर रोड पर 50 मीटर सड़क को दोनों साइड से तीन-तीन मीटर, दिल्ली जाने वाली सड़क पर 30 मीटर पुलिया तक दोनों साइड पर पांच-पांच मीटर और शहर के प्रवेश मार्ग जीटी रोड पर दायीं साइड को तीन मीटर चौड़ा किया जाना है। चौराहे पर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार ग्रील को छोटा करते हुए खैर रोड साइड पर लेफ्ट साइड ओपन किया जाएगा।