
चौक बाजार के व्यापारियों ने थाना प्रभारी-टीआई से किया समस्या को लेकर मंथन
मथुरा । उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी गोविन्द नगर व टीएआई ट्रैफिक शौर्य कुमार के साथ महानगर के चौक बाजार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वार्ता कर अपनी बात रखी।गोविंद नगर थाने पर आयोजित बैठक में नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील अग्रवाल ने थाना प्रभारी को अवगत कराया कि विगत दिनों डीग गेट से चौक बाजार व भरतपुर गेट से चौक के बीच चलने वाली ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया गया था लेकिन दुबारा से ई-रिक्शा वाले पूरी तरह चौक बाजार में जाम की स्थितिबनाए हुए हैं। वही वरिष्ठ मंत्री शशि भानू गर्ग ने बताया गया कि ई- रिक्शे वाले इतने दबंग हो गए हैं कि यात्रियों को बरगला कर द्वारकाधीश मंदिर के नाम पर बैठा लाते है और बाद उनसे बदसलूकी करते है। संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग ने कहा कि चौक बाजार के व्यापारियों को इस जाम की वजह से व्यापार में लाभ नहीं मिल रहा है, जाम की बजह से ग्राहक बहुत कम
आते है।व्यापारियों की समस्या सुनने के पश्चात थाना प्रभारी ने कहा कि दुकानदार भी अपने वाहनों को साइट से लगाया करे और जो चार पहिया वाहन सुबह से शाम तक वहा खड़े रहते है उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। वहीं बाजार में किसी भी लोडिंग या फोर व्हीलर को अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। यातायात निरीक्षक शौर्य कुमार ने बताया कि 4 जून के बाद डीग गेट से चौक बाजार तक फोर व्हीलर गाड़ियों को लेकर अभियान चलाया जाएगा अगर किसी की गाड़ी सड़क पर खड़ी मिली तो उसका चालान भी काटा जाएगा। बैठक में नागेंद्र वर्मा राजनारायण गौड़ उमेश मचेरिया पंकज गर्ग अमित चंदानी गौरव धमनिया आदि मौजूद थे