
डेटा सैदपुर में भाई ने ही डेढ़ लाख सुपारी देकर कराई थी भाई की हत्या
अलीगढ़-। पिसावा थाना क्षेत्र के गांव डेटा सैदपुर में 26 मई को घर से सुबह को शौच के लिए निकले किसान की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। किसान की हत्या मृतक के भाई ने ही हिस्सा न मिलने से क्षुब्ध होकर डेढ़ लाख सुपारी देकर कराई थी। यह घटना
26 मई की सुबह को विजयपाल पुत्र महेंद्र सिंह की शौच को जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में मृतक के भतीजे सौरभ ने वीरपाल सिंह,मनोज कुमार,लटूरी सिंह व प्रमोद सिंह आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।एसओ जितेंद्र सिंह भदौरिया व एसओजी प्रभारी रोहित राठी के नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपियों के मोबाइल सीडीआर पर लगाए गए तो घटना का मामला कुछ और ही निकला। जिसके आधार पर शुक्रवार को रुपनगर निवासी देवराज के नलकूप से एक व्यक्ति प्रशांत निवासी डेटा सैदपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
रुपयों के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
उसने बताया कि मृतक विजयपाल के भाई धनपाल का गांव में चल रहे पुरानी जमीनी विवाद के फैसले में मिलने वाले 25 लाख रुपए में बंटवारा चाहा, लेकिन विजयपाल ने फैसले में आने वाले रुपयों में से एक भी पैसा धनपाल को देने से इंकार कर दिया गया। इससे नाराज होकर मृतक के भाई धनपाल ने विजयपाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।जिसके लिए उसने अपने भाई की ही हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपए की सुपारी प्रशांत को दे दी। प्रशांत ने अपने अन्य साथी लक्ष्मण पुत्र सुभाष एवं सोनू पुत्र सुखपाल निवासी माच्छड़ थाना जहांगीरपुर बुलन्दशहर के साथ मिलकर घर से शौच के लिए निकले विजयपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। जिसके बाद धनपाल ने ही अपने भतीजे सौरभ को बहका कर गांव के ही वीरपाल व उसके पुत्र के अलावा दो रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा जांच करने पर धनपाल के द्वारा ही प्रशांत पुत्र जयवीर,लक्ष्मण पुत्र सुभाष निवासी डेटा सैदपुर व सोनू पुत्र सुखपाल निवासी गांव माच्छड़ थाना जहांगीरपुर जिला बुलन्दशहर के नाम सामने आए। जिसके आधार पर पुलिस ने सैदपुर शराब ठेके के निकट से धनपाल को और रूपनगर निवासी देवराज की ट्यूबल के से प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई बाइक व एक अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया।