
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा केंद्र व राज्यसरकारो की नीतियो के खिलाफ लगातार 215 वे दिन धरना जारी
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा काले कृषि कानून देशव्यापी निजीकरण देशव्यापी बेरोजगारी दोहरी शिक्षा नीति बढ़ती महंगाई बिगड़ती कानून व्यवस्था लचर स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकारों की लापरवाही के कारण कोरोना महामारी में मारे गए हजारों निर्दोष लोगों के परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर कोरोना काल की स्कूल फीस बिजली बिल माफ कराने केंद्र व राज्य की तानाशाही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 215 वे दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर अध्यक्ष लुकेश कुमार राही के नेतृत्व में जारी रहा । 215 वे दिन वे दिन धरना स्थल पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता संग रतन सेठी जी ने आकर धरने की मांगों को न्याय उचित एवं जायज बताकर लिखित समर्थन किया साथ ही केंद्र की मोदी और राज्य सरकारों की तानाशाही गुंडागर्दी के खिलाफ आंदोलन जारी कर रहे या आंदोलन कर रहे लोगों को राष्ट्र का सच्चा सिपाही बता कर उत्साह वर्धन किया भाजपा सरकार को मानव विरोधी सरकार बताकर निंदा की ।
215 वे दिन धरना स्थल पर बसपा नेता संघ रतन सेठी इंजीनियर अतर सिंह बाबूलाल ठेकेदार दतिया चित्रसेन मौर्य भारत चंदेल दीपक सागर सिंह गंगाराम आदि उपस्थित रहे।