चंपा अग्रवाल में एनएसएस ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

 

 

 

 

 

मथुरा/चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया

संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष पर्यावरण की थीम परिस्थितिकी तंत्र की बहाली रखी है। प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार महेश्वरी ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़ पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम परिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए घर के अंदर रहकर ही पेड़ पौधे लगाएं, पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकें और उसकी जगह कपड़े की थैली का इस्तेमाल करें। उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि इधर-उधर थूकना छोड़ दें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें और नई पीढ़ी को प्रकृति पर्यावरण पानी एवं पेड़ पौधों का महत्व समझाएं। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं वृक्षारोपण में सहयोग करने का आह्वान किया। सभी स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे। अंत में प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार माहेश्वरी ने सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं समय समय पर वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई  गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]