
नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मिली मंजूरी
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन कार्यालय में महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत बुनियादी एवं निर्दिष्ट अनुदान से प्राप्त धनराशि, अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत जल निकासी, नाला निर्माण, सड़क निर्माण एवं प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय, टाइलीकरण व मरम्मत कार्य आदि की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के लिए 10.66 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की तथा पथ प्रकाश व्यवस्था, कैटल कैचर आदि के लिए 4.22 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गयी । अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत 1.54 करोड़ रूपये के विकास कार्य एवं चन्द्रपुरी, पन्ना पोखर में नगर निगम की भूमि पर 05 नग दुकानों का नव निर्माण, चन्द्रपुरी इण्ड्रटीज एरिया के पास नगर निगम की भूमि पर भूतल पर 02 हॉल का नव
निर्माण एवं अहीरपाडा बाढपुरा में सामुदायिक केन्द्र एवं बाउण्ड्रीवाल हेतु लगभग 1.75 करोड़ रुपये एवं वृन्दावन जोन में सौ शैय्या हॉस्पीटल के पास फूड कोर्ट की चार दुकान व बाहरी विकास कार्य के लिए लगभग 22.46 लाख रुपये के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी। नलकूप संचालन, पेयजल आपूर्ति, सीवेरेज, हैण्डपम्प रीबोर आदि कार्यों के प्रस्ताव पर लगभग 19.30 करोड़ रुपये की धनराशि के प्रस्ताव की स्वीकृत प्रदान को गयी है।बैठक में विप्रा उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त अनुनय झा,एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक (जल) विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता एसपी मिश्रा, लेखाधिकारी राकेश गौतम, सहायक अभियंता मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।