भामाशाह के जन्मदिवस पर व्यापारी सम्मानित

 

 

मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में दानवीर भामाशाह के चित्र पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज कलेक्ट्रेट सभागार में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापार कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारी अमित यादव, मोहित अग्रवाल, चतुर्वेदी मोटर आदि को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उनकी अहम भूमिका होती है। भामाशाह जी (1547 1600) बाल्यकाल से मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप जी के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार थे। अपरिग्रह को जीवन का मूलमन्त्र मानकर संग्रहण की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जगाने में आप सदैव अग्रणी रहे। मातृ भूमि के प्रति अगाध प्रेम था और दानवीरता के लिए भामाशाह नाम इतिहास में अमर है। दानवीर भामाशाह का जन्म राजस्थान के मेवाड़ राज्य में वर्तमान पाली जिले

के सादड़ी गांव में 29 अप्रैल 1547 को ओसवाल जैन परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम भारमल था जो रणथम्भौर के किलेदार थे। भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप जी के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ। मातृ-भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप जी का सर्वस्व होम हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण धन-संपदा अर्पित कर दी। यह को सहयोग तब दिया जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाए रखने साथ के प्रयास में निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में छिपते भटक रहे थे। मेवाड़ के अस्मिता की रक्षा के लिए दिल्ली गद्दी का प्रलोभन भी ठुकरा दिया। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हरसम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी। व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रविकान्त गर्ग जीने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारियों बधाई देते हुए कहा कि भामाशाह ने महाराणा प्रताप के मिलकर उनकी सहायता किया था उन्होंने जो दान दिया था उससे महाराणा प्रताप जी ने कई सालों तक अपने सैनिकों को वेतन देते रहे हैं। भामाशाह बहुत ही नेक इंसान थे आज व्यापारी कल्याण दिवस जो मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वॉइंट कमिश्नर सेल टैक्स-जीएसटी प्रीति, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स- जीएसटी जय सेन सहित जनपद के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]