
सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर चार शातिर अभियुक्त किए गिरफ्तार
हाथरस। थाना सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 24 लाख रुपये) बरामद
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगला ताल में छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 24 लाख रुपये) बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है