अक्षय पात्र ने शुरू किया “मेरी सुरक्षा सबकी सुरक्षा अभियान

 

 

 

अक्षय पात्र ने शुरू किया “मेरी सुरक्षा सबकी सुरक्षा अभियान

 

अग्रिम पंक्ति के कोरोना वाॅरियर्स को वितरित की जा रही हैं “सेल्फ प्रोटेक्शन किट 

 

मथुरा। कोविड-19 महामारी में जनपद के पुलिस बलों के द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर किया जा रहा है। अक्षय पात्र फाउण्डेशन, वृन्दावन द्वारा इन विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले इन अग्रिम पंक्ति के कोरोना वाॅरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए मेरी सुरक्षा सबकी सुरक्षा अभियान का प्रारंभ किया गया है। संस्था द्वारा इस अभियान के अंतर्गत मथुरा जनपद में जन क्षेत्र में कार्य करने वाले पुलिस बलों को उनकी स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड सेल्फ प्रोटेक्शन किट का वितरण किया जा रहा है।

 

वितरण कार्यक्रम समन्यवक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि “मेरी सुरक्षा सबकी सुरक्षा अभियान“ के अंतर्गत मथुरा जनपद में चौकी, थाना एवं कोतवाली पर कार्यरत सभी पुलिस बलों को इस कोविड सेल्फ प्रोटेक्शन किट के द्वारा उनका उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। इस किट में अग्रिम पंक्ति के जवानों के लिए फेस मास्क शील्ड, हैंड ग्लव्ज़, डिस्पोजेबल और रीयूजेबल मास्क, सेनेटाइजर, लिक्विड हैंड वाॅश, आयुष काढ़ा को समाहित किया गया है। यह किट उन्हें कोविड की गाईड लाइनों के अनुरूप सुरक्षा प्रदान करेंगी। 

इस वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु , वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश सिंह, विष्णु, उमाशंकर, गौरव, राहुल आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने अक्षयपात्र फाउण्डेशन के अन्य सेवा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दो माह से जो गंभीर परिस्थितियां चल रहीं हैं उन्होंने दैनिक कामगारों साधु संतो सन्यासियों, भिक्षुक, निराश्रित एवं जरूरतमंदों के समक्ष एक भोजन का संकट खड़ा किया है। इस कारण संस्था प्रतिदिन 8 हजार जरूरतमंदों को पका-पकाया भोजन आगरा, मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, राधाकुण्ड आदि के 40 वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध करा रही है। संस्था के द्वारा मथुरा जनपद के 6 एवं आगरा जनपद के 2 अस्पतालों के स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रतिदिन 2000 पैक्ड फूड प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]