
कोतवाली पुलिस ने ईनामी हरेश को पकड़ा
मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने बीतीरात मुखबिर की सूचना पर मंडी चौराहे के पास शुलभ शौचालय के एक कोने से फरार दस हजार के ईनामी हरेश को गिरफ्तार करते हुए गुरूवार को जेल भेजा है। 15 मार्च को सर्राफा व्यापारी से लूटकांड मामले में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10 हजार ईनाम घोषित कर रखा था।
गौरतलब हो कि थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत जन्मभूमि लिंक रोड पर विगत 15 मार्च को सर्राफा व्यापारी से लूट करने के के मामले में वांछित चल रहे आरोपित हरेश उर्फ कृष्णा रावत को बीतीरात कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम एसओजी ने मंडी चौराहे के पास शुलभ शौचालय के एक कोने से गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि गत लूट की घटना में वांछित की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 21 मई को फरार वांछित पर 10 हजार ईनाम घोषित कर दिया था। बीतीरात टीम ने मंडी चौराहे से आरोपित हरेश उर्फ कृष्णा रावत निवासी धनेटा थाना बलदेव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से लूटे रूपयों में से शेष बचे 8500 रूपए तथा एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है।