
सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा अंग्रेजी नव वर्ष कैलेंडर का किया गया विमोचन
मथुरा।सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा कैंप कार्यालय जगन्नाथपुरी पर वयोवृद्ध पंडित राम नरेश गौतम की अध्यक्षता में अंग्रेजी नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन किया गया वार्षिक कैलेंडर का नाम मातारानी पंचांग कैलेंडर है यह हमारे विशिष्ट सदस्य मुंबई निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सिने स्टार अमिताभ बच्चन के परिवारिक ज्योतिषाचार्य सुरेश वशिष्ठ द्धारा बनाया गया इस कलेंडर मे तिथी ,बार ,नछत्र, दिशाशूल यात्रा की गणना, वार्षिक राशि फलादेश अदि प्रमुख रूप से दिये गये है इसकी पाॅच हजार प्रितिया विप्रो को वितरित की जायेगी इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा दिलीप पांडे पप्पू गौतम पंकज शर्मा दिवाकर आचार्य पीपी शर्मा प्रेम भगत डॉक्टर जमुना शर्मा मालती भार्गव समाजसेवी डॉ सीमा शर्मा कल्पना सारस्वत उमा शर्मा विनीता शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे