
विभिन्न विकास खंडों से एकत्र मिट्टी और चावल के कलशों को लेकर निकली महिलाएं
आजादी के अमृत महोत्सव पर हुए देशभक्ति परक कार्यक्रम
मथुरा ।आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्रित दो चुटकी मिट्टी और चावल के कलश लेकर आज महिलाएं स्थानीय सेठ बीएन पोहार कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों को भावांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर लोक गायिका माधुरी शर्मा व उनकी टीम का जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।
अंग्रेजों भारत छोड़ो की याद नौ अगस्त 2023 से सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर गांव से दो चुटकी मिट्टी और चावल एकत्रित किए गए थे। सभी विकास खंडों और ग्राम पंचायतों से इन कलशों को लेकर महिलाएं इस आयोजन में शामिल हुई। इनमें बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्री शामिल रहीं। पूर्व सांसद और प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर जो आयोजन किया गया है वह पूरे देश में सिंह ने इस मौके पर कहा कि आजादी के लिए अपने सर्वश्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन आम लोगों में शहीदों के प्रति सम्मान की भावना प्रदर्शित करने का अनुकरणीय है। इस मौके पर लोक कलाकार माधुरी शर्मा व उनकी टीम द्वारा लोक कला से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मनीष मीणा, भाजपा महानगर
अध्यक्ष घनश्याम लोधी, पूरन प्रकाश, राजू यादव,संजय शर्मा, श्याम चतुर्वेदी ,लोकेश तायल, विजय शर्मा, श्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों से लाई गई मिट्टी और चावल के ये कलश आज रात लखनऊ रवाना किए जाएंगे।