एक महीने के अंदर मथुरा वृंदावन की आधी आबादी को गंगाजल की सप्लाई : अनुनय

 

 

गिरासू भवन जमींदोज करने के निर्देश , सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाना होगा

 

मथुरा। मथुरा-वृंदावन क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को मजबूत और स्वच्छ बनाने के लिए पानी की टंकियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आगामी 1 माह के अंदर करीब दो लाख लोगों को गंगाजल की सप्लाई मिलना प्रारंभ हो जाएगी। अमृत योजना के अंतर्गत 8 वार्डों में गंगा जल की आपूर्ति के लिए कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। वर्तमान में टेस्टिंग चल रही है उसके बाद सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पेयजल एवं सीवर लाइन डालने के उपरांत सड़क मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ तेज करने के निर्देश कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई विभागीय मीटिंग में नगर आयुक्त अनुनय झा ने जारी किए हैं।

बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिन जिन वार्डों में जर्जर भवन गिराए जाने के लिए नोटिस जारी हो चुके हैं उनको तत्काल जमींदोज कराने की कार्यवाही की जाए। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त श्री झा ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वार्ड वार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का रूट मैप बनाया जाए तथा घर-घर से कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा नागरिकों को यूजर चार्ज से भी अवगत कराया जाए। बैठक में प्रभारी महाप्रबन्धक जलकल राधेश्याम ने बताया कि पानी की टंकियों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है जिसमें से 11 टंकियों की सफाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। शेष टंकियों की सफाई का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण करा दिया जायेगा। पोखरों के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है, ओवर फ्लो पोखरों को खाली कराये जाने का कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त श्री झा ने पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल एवं अधिशासी अभियंता एस.पी. मिश्रा को अभियान चलाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा सभी जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए हदबंदी कराई जाये एवं टंकी सफाई कार्य के दौरान स्थानीय पार्षद को इसकी अवश्य जानकारी दी जाए। जिन स्थानों पर सप्लाई में समस्या हो वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजलापूर्ति की जाये। विभागीय समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी सहायक नगर आयुक्त डा. लवकुश गुप्ता मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम लेखाधिकारी डा. गीता कुमारी क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव सहायक अभियंता मार्ग प्रकाश अनिल रंजन परियोजना अधिकारी डूडा रमेश कौशिक सहायक अभियंता नंदकिशोर राजकुमार दीपांकर सिंह उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]