
प्रदेश में पर्याप्त बिजली, उपभोक्ता को रोस्टर के अनुसार मिले बिजली : पं. श्रीकान्त शर्मा
– एमडी पश्चिमांचल उपभोक्ता शिकायतों का करें समाधान, चेयरमैन यूपीपीसीएल करें सतत निगरानी
– ऊर्जा मंत्री ने नोएडा के सेक्टर 58 और ग़ाज़ियाबाद के सेक्टर 19 विद्युत उपकेंन्द्रों का किया निरीक्षण
– उपभोक्ताओं को कॉल कर लिया फीडबैक
– एमडी पश्चिमांचल को दिए निर्देश, सभी जिलों में आपूर्ति की करें समीक्षा
– आपूर्ति में लापरवाही करने वालों की तय करें जवाबदेही
– बेहतर और निर्बाध आपूर्ति के लिए ऊर्जा परिवार संकल्पित
– आपूर्ति संबंधित व्यवधान तत्काल दूर हों
– उपकेंन्द्रों की पूरी करें लोड बैलेंसिंग, कोरोना से प्रभावित हुए कार्य जल्द पूरे हों
– 2017 से पूर्व 16000MW मांग में चरमरा जाती थी व्यवस्था, अब 23 हजार मेगावाट से ज्यादा की लगातार आपूर्ति कर रहे सुनिश्चित
नोएडा/ग़ाज़ियाबाद । ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को पश्चिमांचल के नोएडा में स्थित सेक्टर 58 और ग़ाज़ियाबाद के सेक्टर 19 विद्युत उपकेंन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, एमडी को निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार आपूर्ति हो।
उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार निर्बाध आपूर्ति देने, उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर देने और आपूर्ति में व्यवधान को तुरंत दूर करने के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं, इनका अनुपालन हो यह चेयरमैन यूपीपीसीएल सुनिश्चित करें।
ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र से फ़ोन पर उपभोक्ताओं से बात कर आपूर्ति व उपभोक्ता सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ता पावर कॉर्पोरेशन का मुख्य स्तंभ है इसलिए अधिकारी उपभोक्ताओं से नियमित संवाद करें और उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने इंजीनियर्स को ग्रामीण उपकेंन्द्रों में प्रधानों और शहरी उपकेंन्द्रों में पार्षदों व आरडब्लूए की सूची रखने व उनसे नियमित फीडबैक लेने के लिए कहा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में 16000 मेगावाट मांग पर ही पूरी विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती थी, अब योगी सरकार में 23000 मेगावाट से ज्यादा मांग लगातार पूरी हो रही है। उन्होंने एमडी को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में आये व्यवधान तत्काल दूर हों, यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कोरोना के कारण लोड बैलेंसिंग व अन्य विद्युत संबंधी प्रभावित हुए कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए। सिंगल पॉइंट से मल्टी पॉइंट कनेक्शन करने के लिए सोसायटीज से आने वाले आवेदनों पर भी गति बढ़ाने के लिए कहा। एनसीआर में 612 मल्टीस्टोरीड बिल्डिंग हैं। इनमें 275 बिल्डिंग के रेजिडेंट्स मल्टीपल कनेक्शन के लिए शेष होने के साथ इच्छुक हैं। रेजिडेंट्स को राहत देने के लिए शुरू की गई योजना के तहत अब तक 8 बिल्डिंग का कन्वर्जन हो चुका है।
उन्होंने एमडी पश्चिमांचल को निर्देश दिया कि सभी जनपदों की विद्युत आपूर्ति व उपभोक्ता सेवाओं की खुद समीक्षा करें। कमियों को दूर कराएं, सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही व उपभोक्ता उत्पीड़न किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने अपील की कि उपभोक्ता विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान के लिए 1912 पर शिकायत करें। साथ ही अधिकारियों को सोशल मीडिया पर आ रही शिकायतों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन सुविधाओं को दुरुस्त कर उनका इस्तेमाल बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।