
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने बढ़ती महंगाई के विरोध में कार पैदल खींचकर किया प्रदर्शन
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा दोपहर 12:00 बजे पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में कृष्णा नगर चौराहा से कृष्णा नगर बिजली घर तक लुकेश कुमार राही के नेतृत्व में कार पैदल कार खींचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हाथों में पट्टी का लेकर एवं महंगाई विरोधी गगनभेदी नारे लगाते हुए जमकर विरोध किया इस प्रदर्शन के दौरान समस्त वक्ताओं ने देश में बढ़ रही महंगाई डीजल पेट्रोल के दाम मौसम की तरह बढ़ रहे हैं प्रतिदिन बदल रहे हैं इससे तमाम खाने-पीने बिजली पानी आदि आवश्यक चीजें महंगी हो गई है आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत जमाखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है
आम निर्धन लोग के साथ मध्यमवर्गीय लोग आज परेशान है डीजल पेट्रोल के दाम लगभग समान से हो गए हैं देसी घी और डालडा का अंतर खत्म हो गया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाही अधर्मी निरंकुश अस्थाई सरकार है मोदी जी की मानवीय संवेदना है मर चुकी है देश में महंगाई एक तरफ बढ़ रही है लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ देश की जीडीपी डाउन हो गई है प्रदर्शन के दौरान लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया ।222 वे दिन आयोजित इस प्रदर्शन में रमेश सैनी , राजकुमार सैनी लुकेश कुमार राही गुलशन कुमार विजय कुमार साबिर खान विनोद बघेल चित्रसेन मौर्य राम बाबू वर्मा , कुंवर पाल ठाकुर भारत चंदेल विक्रम शर्मा आदि उपस्थित रहे और कार खींचकर केंद्र व राज्य की महंगाई संबंधित नीतियों का विरोध किया।