100फुट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम सेना और एनडीआरएफ की टीम ने निकाला सुरक्षित

 

 

 

आगरा/ सोमवार सुबह 100 फुट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम शिवा सेना और एनडीआरएफ की टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आगरा केथाना निबोहरा के गांव धरियाई में सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे घर के सामने खेलते समय खराब पड़े बोरवेल में गिरे चार वर्षीय शिवा को सेना और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नौ घंटे में सुरक्षित निकाल लिया लग्भग सौ फुट गहरे गड्ढे में बच्चा करीब 90 फुट की गहराई में फंसा था। इससे पहले सेना में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पाइप से गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई कर बच्चे को सुरक्षित करने का उपाय किया। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि गांव के छोटेलाल ने करीब पांच साल पहले घर के सामने बोरिंग कराई थीवह खराब हो गई थी। दो दिन पहले उन्होंने इसकी पाइप निकलवाकर नई बोरिंग में लगाई थी। पर, घर के सामने गड्ढा वैसे ही छोड़ दिया था।

सोमवार की सुबह उनका चार साल का पुत्र शिवा घर के बाहर खेलते समय खराब पड़े बोरवेल में गिर गया। करीब सौ फुट गहरे गड्ढे में बच्चे के गिरने से हड़कंप मच गया।

उसके बाद

सूचना पर एसएसपी, एसपीआरए, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग की टीम और दमकल पहुंच गई

 

दोपहर में सेना को बुलाया गया

सेना और एनडीआरएफ की टीम ने आकर बचाव कार्य शुरू किया। सेना और एनडीआरएफ की टीम ने जेसीबी, के माध्यम से बोरवेल के बगल में जमीन की खुदाई चालू करा दिया था

 

रस्सी की मदद से बच्चे के हाँथ में फंसा के ऊपर सुरक्षित निकाल लिया गया

 

बच्चा करीब नौ घंटे तक बोरवेल में रहा। 

सेना और एनडीआरएफ की टीम के सार्थक प्रयास से करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]