मथुरा।स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंडस सोसाइटी द्वारा फिर एक बार विश्व रक्तदान दिवस बढ़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया जबकि हम सभी जानते है कि इस वक्त महामारी की दूसरी लहर ने किस प्रकार पूरे भारत को घेरा हुआ है, रक्त की कमी को देखते हुए सभी युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसकी शुरुआत संस्था के वरिष्ठ सदस्य हरीश बाली जी के द्वारा रक्त देकर की गई। जिसमे लगभग 53 यूनिट का महादान किया गया। इस बार के रक्तदान दिवस मे खास बात यह रही कि संस्था द्वारा इसे न केवल रक्तदान दिवस बल्कि एक त्यौहार के रूप मे मनाया गया

जिसमे संस्था के साथ साथ माँ कैला चेरिटेबल ब्लड बैंक के स्टाफ ने भी बहुत सहयोग किया क्योंकि बैंक में खास बात ये देखने को मिली कि ब्लड बैंक ने सफाई और भी अन्य व्यवस्था जैसे मास्क, ग्लब्स, तथा अन्य सभी सुरक्षा का भी पूर्ण पालन किया गया। कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष जे. पी. बंसल जी द्वारा बताया गया कि हम इसे आज त्यौहार के रूप में मना रहे है, इसी उपलक्ष मे ब्लड बैंक को बहुत सुंदर सजाया गया है, जिस के द्वारा हम समाज को रक्तदान के लिए जागरूक कर सकें

साथ ही दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने इस त्योहार में चार चांद ऐसे लगा दिए कि उन्होंने हर रक्तदाता को प्रोत्साहन के रूप में सेनिटाइजर बांटे, साथ ही साथ बैच लगाकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया, साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी संदेश दिया, ये भी बताया कि रक्तदान कोई गलत नहीं हैं बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने मे बहुत सहयोगी हैं और आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान कभी ना कभी तीन ज़िन्दगियों को जीवन देने के उपयोग मे आता है तो सभी से अनुरोध है कि रक्तदान करे और अपने जीवन को वो माध्यम दे जो किसी के जीवन मे उपयोगी साबित हो। आज के कार्यक्रम मे संस्था से राजन गुप्ता, पीयूष बंसल, भारत अग्रवाल, अंकिता शर्मा , विक्रम, नीरज, खुसबू, राहुल, वर्णिका, जया, डिंपल, ईश्वर, मानवेन्द्र जी, अल्का आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]