अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा नौ ऑक्सिजन काँसेटेटर का निःशुल्क वितरण

मथुरा। जिला अस्पताल महिला एवं पुरूष, संयुक्त जिला अस्पताल को प्रदान किए ऑक्सिजन काँसेटेटर जिलाधिकारी सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मथुरा श्री नवनीत चहल (आईएएस) की गरिमामयी उपस्थिति में अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा नौ ऑक्सिजन काँसेटेटर का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मथुरा ने अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपतकाल में मरीजों की सेवा के लिए आॅक्सिजन काँसेटेटर का वितरण अपने आप में एक सर्वोत्तम सेवा है। श्री नवनीत चहल द्वारा जिला अस्पताल महिला, जिला अस्पताल पुरूष एवं संयुक्त जिला अस्पताल वृन्दावन को क्रमशः तीन-तीन ऑक्सिजन काँसेटेटर प्रदान किये गए ताकि आगामी समय में उन्हें सहयोग प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा जिलाधिकारी मथुरा को नौ ऑक्सिजन काँसेटेटर मंगलवार को प्रदान किये गए। जिसे उन्होंने जिला अस्पताल महिला में मरीजों की सेवा के लिए डाॅ0 मुकुंद बंसल को, जिला अस्पताल पुरूष में डाॅ0 केके माथुरा व डाॅ0 शरद गुप्ता को, संयुक्त जिला अस्पताल में डाॅ0 एसके जैन व डाॅ0 एके गुप्ता को तीन-तीन ऑक्सिजन काँसेटेटर प्रदान किए। उन्होंने अक्षयपात्र फाउण्डेशन के अन्य सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गत दो माह से जो गंभीर परिस्थितियां चल रहीं हैं उन्होंने दैनिक कामगारों साधु संतो सन्यासियों, भिक्षुक, निराश्रित एवं जरूरतमंदों के समक्ष एक भोजन का संकट खड़ा किया है। इस कारण संस्था प्रतिदिन 8 हजार जरूरतमंदों को पका-पकाया भोजन आगरा, मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, राधाकुण्ड आदि के 40 वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध करा रही है। संस्था के द्वारा अग्रिम पक्ंित के कोरोना वाॅरियर्स के रूप में कार्य करने वाले यातायात पुलिस, उत्तरप्रदेश पुलिस एवं हाॅमगार्ड के एक हजार जवानों के लिए कोविड प्रोटेक्शन किट, इसके अतिरिक्त मथुरा जनपद के 6 एवं आगरा जनपद के 2 अस्पतालों के स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रतिदिन 2000 पैक्ड फूड प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]