
श्री राम मंदिर में हुई चोरी का खुलासा , माल सहित दो पकडे
मथुरा / शहर के छत्ता बाजार क्षेत्र स्थित श्री राम मंदिर में 9-10 जून की रात्रि को हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसपी सिटी एमपी सिंह के अनुसार अज्ञात चोरों ने श्री राम मंदिर से प्रभु श्री राम की मूर्ति दानपात्र सहित म्यूजिक सिस्टम पेनड्राइव आदि सामान चोरी किया था। मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने के लिए लगाई गई पुलिस टीम ने मंगलवार को प्रातः जीआईसी चौराहा बंगाली घाट क्षेत्र से शातिर चोर मनीष पुत्र उदयचन्द्र नि. कुम्हारपाडा, जैत थाना वृन्दावन हाल नि. अम्बाखार थाना कोतवाली और उसका साथी शहजाद पुत्र शाहिद निवासी मछली मंडी भरतपुर गेट को गिरफ्तार कर लिया । इनके कब्जे से रु 2350 की नगदी पेनड्राइव म्यूजिक सिस्टम बरामद हो गया हैइसके अलावा बताया इन दोनों अभियुक्तों के पास से110 ग्राम नशीला पाउडर भी पुलिस को मिला है।इस मामले में चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली अमित बेनीवाल उ.नि. अनुज कुमार तिवारी उ.नि. सोनू सिह चौकी प्रभारी भरतपुर गेट आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।