लूट एवं डकैती की योजना बनाते पांच शातिरों को कोसीकलां पुलिस ने दबोचा

 

 

मथुरा। थाना कोसीकला पुलिस ने पांच शातिर चोरो को लूट एवँ डकैती की योजना बनाते हुए शुक्रवार की देर रात्रि कस्बा चौकी क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी स्थित महावीर बगीची के समीप से चोरी के सामान एवं रुपयों के साथ गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है।

 

पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर लुटेरों ने 23 ओर 24 मार्च की रात्रि बठैन रोड थाना कोसीकला की एक परचून की दुकान से खाने पीने का सामान सहित 16 हजार चोरी किये थे। 19 मार्च को कोटवन चौकी क्षेत्र से दिल्ली व्यापारी के साथ एक कीमती मोबाइल की लूट की थी, 11 मार्च को कोटवन चौकी क्षेत्र के हताना गाँव के रास्ते के जंगलो में आगरा के व्यापारी से करीव ढाई लाख रुपये, एक सोने की चेन, एक मोबाइल की लूट की गई थी। जिसमे आगरा के व्यापारी के साथ कि गयी लूट का मुकदमा व्यापारी ने थाना होडल हरियाणा में दर्ज कराया गया है।

 

इस संबंध में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरों से 56 हजार नगद, 6 मोबाइल, 1 पीली धातु की चेन, 3 तमंचा,5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के द्वारा लूट एवँ डकैती की योजना बनाते वक्त पकड़े गए शातिर लुटेरे फकरु पुत्र मंगल खान,आरिफ पुत्र शकूर निवासी नगला उठावर, कामिल पुत्र नाशिर निवासी गुरुशगंज कोसीकला, अनस पुत्र अनवार निवासी राठौर नगर कोसीकला, कैलाश पुत्र फूलसिंह निवासी हताना के रहने वाले है। जो कि अलग अलग जगहों से कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी, कस्बा प्रभारी मनिन्दर सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद पोनियां, कोटवन चौकी प्रभारी मोहित कुमार, उपनिरीक्षक सोनू कुमार सहित कई कॉन्स्टेबलो ने कामयाबी हासिल की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]