संस्कार भारती ने कला गुरुओं को मथुरा गौरव उपाधि से नवाजा

 

 

मथुरा! कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने परंपरागत रूप से गुरु पूर्णिमा पर्व पर कला गुरुजनों के आवासों पर जाकर उनका शाल, पटुका व मालाएं पहनाकर एवं श्रीफल के साथ “मथुरा गौरव” की उपाधि से अलंकृत सम्मान–पत्र प्रदान कर उनका वंदन–नमन किया! जिसका जूम एप पर लाइव प्रसारण किया गया! लोक कला गुरु ब्रज की प्रसिद्ध लोक गायिका जो कि ब्रज संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए समर्पित है उनको “ब्रज शिरोमणि “की उपाधि प्रधान की गई। डॉ. सीमा मोरवाल के बिरला मंदिर निकट कृष्णा पुरम आवास पर श्रीमती ओमवती अग्रवाल, श्रीमती बिन्नी गुप्ता, श्रीमती माधुरी अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा गुप्ता व विशन कांत मिलिंद ने यह सम्मान प्रदान किया।, कला एवं भू–अलंकरण गुरु श्रीमती खुशबू उपाध्याय सोनी के ट्रांसपोर्ट नगर एन.एच–2 स्थित चंद्रा ग्रीन आवास पर सुश्री उमा शर्मा, श्रीमती कल्पना सारस्वत, श्रीमती विनीता निगम व श्रीमती पूजा माहेश्वरी ने, श्रीमती मोनिका जैन के डैंपियर नगर स्थित आवास पर श्रीमती अनीता–ह्रदेश शर्मा, श्रीमती कमलेश अरोड़ा, मनीष शोरावाला ने, कवि, साहित्यकार डॉ. उमाशंकर राही का वात्सल्य ग्राम परिसर पर श्रीमती स्नेह–कृष्णगोपाल सिंघल, श्रीमती शीला–अजय जौहरी ने अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]