
विश्रामघाट पर तांबे के बर्तन के गोदाम में हुई चोरी का खुलासा
मथुरा। एक पखबाडा पूर्व शहर के विश्राम घाट स्थित बर्तन की दुकान-गौदाम से लाखों रू. की नकदी, जेवर चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 14 जून को रात्रि विश्राम घाट स्थित गताश्रम टीला पर हरि कसेरे बर्तन वालों के तांबे के बर्तन, पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान का गौदाम से अज्ञात चोर नकब जनी कर नकदी जेवर, बर्तन आदि चुरा ले गये। चोरी की इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। चोर घटना के बाद व्यापारी को पुलिस में शिकायत न करने की धमकी का पत्र भी मौके पर छोड गये थे। 16 जून को इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पता चला कि चोर द्वारिकाधीश मंदिर के पास मानिक चौक क्षेत्र का रहने वाला सागर कश्यप पुत्र अशोक कश्यप है जिसे आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर 98 हजार 800 रू एक सोने की चूडी, एक अंगूठी बरामद हुई है।
दुकान स्वामी के पुत्र हितेश अग्रवाल के अनुसार जेवरात वह घर से बैंक के लॉकर में रखने के लिए लाये थे लेकिन कार्य अधिक होने के कारण वह गोदाम में छोड आये थे।