यमुना के तट पर मनाया गया योग दिवस

 

 

मथुरा । बृजमंडल क्षेत्र के हृदय स्थल पावन यमुना तट पुण्यतीर्थ विश्राम घाट के निकट राजाघाट पर माँ यमुना एवं प्राचीन पिपलेश्वर महादेव के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर हृदय स्थल के नागरिकों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक योग करके योग महोत्सव मनाया।

प्रातः काल पावन यमुना तट पर स्वस्थ भारत – समृद्ध भारत के मंत्र को सिद्ध करने के लिए प्रातः कालीन सूर्य को नमस्कार करते हुए योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया। योग कि विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से प्रतिदिन स्वस्थ रहने के लिए दैनिक दिनचर्या में सरलतापूर्वक किये जाने वाले आसनो का अभ्यास कराया गया। संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने एवं संक्रमण से बचने के लिए नियमित किये जाने वाले आसन व व्यायामों का अभ्यास कराया गया। शरीर की रोग प्रतिशोधात्मक क्षमता को मजबूत करने एवं स्वांस की गति को मजबूत करने के लिए प्रचलित क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।

   प्रातः कालीन बेला में मंद हवाओ के मध्य महानगर के नागरिकों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत माता के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने एवं अपनी प्राचीन योग ध्यान की क्रियाओं से विश्व को स्वस्थ व समृद्ध बनाने के लिए विश्व मंगल की कामना के साथ किये गये आवाह्न पर सम्पूर्ण विश्व में आज योग दिवस मनाया गया।

    इस मौके पर भाजपा महानगर जिला मंत्री व क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है। यह भारत की पाँच हजार वर्ष पुरानी शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक पद्धति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। योग के प्रति पूरे विश्व की दिलचस्पी एवं स्वीकृति से भारत के बढ़ते प्रभाव व सम्मान की अनुभूति होती है। 

   जिसमें स्थानीय पार्षद पं. रामदास चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामकिशन पाठक, भाजपा जिला मंत्री व क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी, रामकृष्ण चतुर्वेदी रामू, सुनील चतुर्वेदी, दीपेंद्र चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, अशोक गुप्ता, हरीश अग्रवाल, योगेंद्र नाथ चतुर्वेदी, योगाचार्य सौरभ सैनी, मनीष चतुर्वेदी, सुभाष सैनी, विजय शर्मा पार्षद ,

नितिन चतुर्वेदी, घनश्याम हरियाणा, मृदुल अग्रवाल, लालकृष्ण चतुर्वेदी, नरेंद्र सरदार, लक्ष्मण चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, सचिव अग्रवाल, रवि यादव सहित आदि लोगों ने सहभागिता की। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]