
युवा विप्र बंधुओ ने हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा का किया स्वागत
विप्र बंधुओ ने एकता व समानता का संकल्प लिया
मथुरा। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी द्वारा हिंदू वादी नेता एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा का स्मृति चिन्ह और दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आचार्य कुलदीप शास्त्री व संचालन महानगर बृज क्षेत्र मंत्री कुलदीप शर्मा ने किया।इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने एकता व समानता का संकल्प दिलाया।वही उन्होंने कहा सनातन धर्म और संस्कृति का जिक्र भारत की संस्कृति को मजबूत करने की बात कही।वही आभार व्यक्त बृज क्षेत्र महिला उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधित्व की कमी, ब्राह्मण समाज की सभी उपजातियां में रोटी व बेटी के संबंध को मजबूत करने, सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने व शिक्षा व रोजगार के अवसर को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की।वही बृज क्षेत्र मंत्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि एक भारत एक ब्राह्मण आज की जरूरत है, क्योंकि राजनीतिक व सामाजिक मतभेद ने हमें कमजोर कर दिया है।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष राज नारायण गौड़ ने कहा ब्राह्मण धर्म का पालन करते हुए संगठित होकर समाज के उत्थान का कार्य करें।
इस अवसर पर बृज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा महामंत्री अर्जुन पंडित सर्वेश चतुर्वेदी आशीष शर्मा विजय शर्मा गणेश रौनक शर्मा बहन सीमा शर्मा मधु लवानिया आदि मौजूदथे।