
यमुना एक्सप्रेसवे पर सेल टैक्स टीम को ट्रक ने कुचला, जिसमें 2 पुलिसकर्मी की हुई मौत
मथुरा। मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात्रि बहुत ही लोमहर्षक दुःसाहसिक घटना हुई है जिसमें एक तेज गति से आते ट्रक ने जानबूझकर मारने के उद्देश्य वाणिज्य कर विभाग की टीम पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई। बचे हुए अधिकारी और कर्मचारी जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं । वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी की स्थिति काफी गंभीर है उनका इलाज फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक वह कोमा में चले गए हैं वेंटिलेटर पर उनको रखा गया है। इस घटना से प्रदेश सरकार सकते में आ गई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक देहात श्रीचंद के अनुसार ट्रक की नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक का नाम पता ज्ञात किया जा रहा है। रात करीब 3 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बीती रात थाना नौझील क्षेत्र में वाणिज्यकर विभाग की चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक ने टीम के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। इस हादसे में एक सिपाही और विभागीय कर्मी की मौत हो गई करीब पांच लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नौझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे की माइलस्टोन 60 पर वाणिज्यकर के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी सचल दल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। बुधवार देर रात आगरा से नोएडा की तरफ टीम मौजूद थी। इस दौरान एक ट्रक चालक ने रोकने के दौरान टीम में टककर मार दी । इस हादसे में सचल दल के सिपाही किशोर कुमार शुक्ला (33) पुत्र महेश कुमार शुक्ला निवासी कानपुर एवं वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी, सहायक आयुक्त विनय गुप्ता, चालक विजय कुमार यादव, चपरासी विनोद कुमार और अनिल रावत घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने शव कब्जे में लिया और घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है और उसके मालिक व ड्राइवर के बारे में जानकारी ली जा रही है। इस घटना के बाद एसपी देहात श्रीश्चंद ने बताया कि हादसे में एक सिपाही सहित दो की मौत हुई है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है ।