हादसे के बाद हंगामा: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भीड़ ने हाईवे पर किया जाम पुलिस पर पथराव

 

 

मथुरा /(प्रवीण मिश्रा)जनपद में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई आक्रोशित ग्रामीणो ने स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। चालक को बचाने का प्रयास कर रही पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हुई जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया। हाईवे पर जाम लगा दिया और पथराव कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। पथराव मे दो दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थिति को बमुश्किल काबू में किया और जाम खुलवाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटा छरौरा के समीप घटित हुआ। ग्राम छरौरा का रहने वाला गौरव सिंह गुरुवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल से दूध लेने मथुरा की तरफ जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने चालक को बचाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों में गुस्सा और भड़क गया, उन्होंने हाईवे पर जाम लगाकर पथराव कर दिया

 

इसी बीच मौजूद पुलिस भी जान बचा के भाग खड़ी हुई

पथराव की जानकारी मिलते ही दौड़े अफसर

पथराव की जानकारी मिलते ही मौके पर आला अधिकारी अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया पुलिस की और से बताया गया पथराव में दो दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया आला अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया

लोग मुआवजे की मांग और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे पुलिस अधीक्षक, सिटी एमपी सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लोगों को समझाया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]