चांदी व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, 44 लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद, चार मुख्य बदमाशों सहित सात गिरफ्तार,

 

 

 

मथुरा।  (प्रवीण मिश्रा)दस दिन पूर्व शहर में बुलियन व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रू. की हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार बदमाशों सहित सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए लूटी धनराशि में से 44 लाख 86 हजार रू. बरामद कर लिए है जबकि दो अन्य बदमाश फरार चल रहे है जिसमें मास्टर माइंड अरविन्द पर एक लाख रू. ईनाम घोषित किया गया है। घटना के सम्बन्ध में गुरूवार को पुलिस लाइन में हुई पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि यह लूट की घटना में एक व्यक्ति द्वारा रूपयों को बैंक में जमा करने की बदमाशों को सूचना दी गई थी। उसका नाम कोमल पुत्र बनवारी नि.महादेव घाट थाना सदर बाजार है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से लूट के 50 हजार रू. मिले है। लूट में नीतेश पुत्र गिरप्रसाद, तरूण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरीश्चन्द्र निवासीगण ग्राम भवोकरा जेवर एवं अरविन्द उर्फ माया पुत्र डम्बर सिंह नि. विनोबा नगर थाना सादाबाद शामिल है। जीतू,तरूण,अरविन्द तीनों शातिर बदमाश है, नीतेश इनका दोस्त है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 17-17 लाख रू.हम तीनों ने आपस में बांट लिए, शेष रकम नीतेश ले गया। बताया जाता है बदमाशों ने लूटी धनराशि में से काफी रकम अपने जीजा, पिता, माता आदि को बांट दिए।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस लाइन में पीड़ित परिवार राजकुमार अग्रवाल मुकुल अग्रवाल राहुल अग्रवाल एडीजी राजीव कृष्ण के समक्ष खुलासे में अपनी सहमति जताते हुए।

 

अपर पुलिस महानिदेशक के अनुसार लुटेरों की पहचान बाजना कस्बा में अंजनी शोरूम पर लगे सीसीटीवी केमरों के फुटेज से हुई। बदमाशों ने इस स्थान पर एक दुकान से 4 जिम बैग खरीदे थे। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि इस खुलासे से वह अति प्रसन्न है। उन्होंने खुलासे में लगी पुलिस टीम को एक लाख रू. का ईनाम दिया है। उन्होंने बताया कि यह एक ब्लाइंड घटना थी अपराधी पुलिस की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह अवगत थे। घटना के दौरान व उसके पश्चात उन्होंने मोबाइल फोन का भी प्रयोग नही किया। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि लुटेरे नौहझील की तरफ भागे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]